Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : वन विभाग के अधिकारियों ने 192 टिन अवैध लिसा पकड़ा, चालक हुआ फरार

नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज के अधिकारियों ने फि र एक बार एक ट्रक में 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा है हांलाकि इस दौरान वाहन चालक फ रार हो गया है जिसकी तत्परता से ढूंढ खोज की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अवैध लीसे की कीमत करीब पांच लाख रुपएं है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को वन विभाग की टीम रानीबाग में चैकिंग करने लगी। चैकिंग के दौरान टीम ने यूके 04 सीए 5958 संख्या के एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। अधिकारियों की ओर से ट्रक का पीछा करने पर कुछ दूर जाकर चालक ट्रक छोडक़र भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें केविन बना पाया गया, जिसमें लीसा भरा था। वाहन से लीसा बाहर निकाला तो 192 टिन लीसा एकत्र किया गया,जिसके बाद लीसा व वाहन सुल्तानपुर डिपो में अधिग्रहित कर लिया है। इस दौरान टीम में मनोरा रेंज के रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा समेत उप वन रेंज अधिकारी आंनद लाल, फ ॉरेस्टर राजू जोशी, त्रिवेन्द्र और उमेश भट्ट शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  अब यहां ट्रक चालक ने स्कूटी सवार युवकों को कुचला, एक की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News