Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नैनीताल- यहां फंदे से लटका मिला राजस्व अनुसेवक का शव, कारणों का नहीं चला पता

नैनीताल न्यूज़– जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब राजस्व अनुसेवक राजेंद्र सिंह परिहार ‘राजू’ का शव उनके ही घर में फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि ड्यूटी से घर लौटने के बाद जब बच्चे बाजार से घर लौटे तो उन्होंने अपने पिता को छत में लगे फंदे से लटका देखा। परिजनों ने तुरंत राजू को बी.डी. पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, राजू के गले पर रस्सी से दबाव और कटने के निशान पाए गए हैं। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

राजेंद्र सिंह परिहार पिछले 15 वर्षों से तहसील में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बेहद ईमानदार और सहकर्मियों व अधिकारियों के प्रिय माने जाने वाले राजू की अचानक हुई मौत से पूरे राजस्व विभाग और इलाके में शोक की लहर है।

मृतक के दो बेटे हैं, जो भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में कक्षा सात और आठ में अध्ययनरत हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पटवारी भुवन जोशी सहित कई कर्मचारी और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रामनगर - बिजरानी जोन आज से खुला, कॉर्बेट पार्क का सबसे लोकप्रिय जोन ढिकाला इस दिन खुलेगा

More in Uncategorized

Trending News