Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड नैनीताल में पर्यटकों से नैनीताल गुलजार, जगह-जगह लगा जाम

रिपोर्ट- भुवन ठठोला

नैनीताल। इन दिनों नैनीताल के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हैं। यहां पहुंचे पर्यटकों से पर्यटक स्थलों में पूरे दिन चहल पहल रही जिसके चलते कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। वहीं जाम ने लोगों की परेशानियां भी बढ़ाईं।बता दें कि मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों गर्मी शुरू हो गई है जिसके चलते सैलानी नैनीताल की ओर रुख कर रहे है।

मंगलवार को सैलानियों की भीड़ देखकर होटल और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। वहीं दूसरी ओर पूरे दिन पर्यटक स्थलों में सैलानियों के जमावड़ा लगा रहा।

दिनभर सैलानी झील में नौकायान का आनंद लेते रहे।साथ ही पंतपार्क, मॉलरोड, भोटिया बाजार, चाट बाजार, बैंड स्टैंड, बड़ा बाजार, सूखाताल, बारा पत्थर, हिमालय दर्शन, खुर्पाताल व सरिता ताल में पर्यटक मस्ती करते नजर आए।

इधर सैलानियों की भीड़ से वाहनों का दबाव भी बड़ा जिसके चलते माल रोड, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड व मस्जिद तिराहे में जाम लगता रहा। हालांकि इन सभी स्थानों में यातायात पुलिस तैनात थी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Dhami cabinet decisions: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

More in उत्तराखण्ड

Trending News