Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नैनीताल- आधा गाँव बिजली ना होने की वजह से अंधेरे में,पड़े खबर

तहसील क्षेत्र – खनश्यु(ओखलकांडा) के गाँव क्वैराला और कालागर में हर दूसरे दिन आधा गाँव बिजली ना होने की वजह से अंधेरे में रहता है! यहाँ पर क्वैराला गाँव के 30 परिवार और कालागर के 40 परिवार इस समस्या से 3 सालों से प्रभावित हैं, पहले यह समस्या 8-10 दिन में एक बार आती थी लेकिन अब हर रोज यही समस्या आ रही है, गाँव के कई लोग विभाग के अधिकारियों को यह समस्या कई बार बता चुके हैँ लेकिन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते, और सारी जिम्मेदारी लाइनमैन के ऊपर डाल देते हैँ जबकि लाइनमैन अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाता है और सुबह आकर जैसे तैसे लाइन जोड़ता है, लाइनमैन का घर उस ट्रांसफार्मर से 8 km दूर है, जिससे वह रात को लाइन जोड़ने नहीं आ सकता, और उसने 3 साल पहले ही लोगों को बता दिया था कि ट्रांसफार्मर में लोड ज्यादा है, और गाँव के लोगों ने विभाग को भी 2 साल पहले अवगत करा दिया है!
गाँव के सभी लोग चाहते हैँ कि इस क्षेत्र में एक नया ट्रांसफार्मर लगे और इस समस्या से गाँव के लोग मुक्त हों!
– मुकुल सिंह ऐरी
(सामाजिक कार्यकर्ता)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

More in Uncategorized

Trending News