Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : जंगल में आग लगाने वाले युवक को किया गिरफ्तार

नैनीताल। नैनीताल के दो गांव क्षेत्र के जंगलों में आग लगाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वन पंचायत, वन विभाग और स्थानीय लोगों ने आरोपी को तल्लीताल पुलिस को सौंप दिया है।

बीते कुछ समय से जिले वनों में लगातार वनाग्नि की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है। कुछ समय पूर्व जिले के दर्जनों वनों में अग्नि की घटनाओं के बाद लड़ियाकांटा और पाइंस के जंगलों में आग बुझाने के लिए एयरफोर्स का एम.आई.17 हैलिकॉप्टर इस्तेमाल किया गया, जिसने भीमताल से पानी भरकर आग पर एक हद तक काबू पाया। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने हालातों का जायज़ा लेने के बाद एन.डी.आर.एफ.को क्षेत्र में डिप्लॉय कर दिया था। शासन, प्रशासन और वन विभाग ने आग की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फरमान जारी किया, जिसके बाद कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए थे। आज मनोरा रेंज के आमपड़ाव क्षेत्र में वैल्डिंग की चिंगारी से लगी आग के आरोपी को सरपंच कमलेश जीना, साइल और वन विभाग टीम के साथ स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। आरोपी को तल्लीताल थाने में लाया गया जहां पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पकड़े गए गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स!, थाईलैंड से भारत लाए जा रहे Goa Nightclub Fire Luthra Brothers

More in उत्तराखण्ड

Trending News