Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नैनीताल-यहां पुलिस ने 73.80 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

हल्द्वानी। यहां एसएसपी के द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाए गये अभियान के उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव एवं उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी चौकी प्रभारी मंडी ने चैकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर डीके पार्क के पास मंगल पड़ाव से एक व्यक्ति को पुलिस टीम व एसओजी की मदद से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 73.80 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है ।अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है । अभियुक्त नरेश कुमार ने पूछताछ में बताया कि रामलीला ग्राउण्ड पीपलसाना चौधरी भोजीपुरा निवासी ने पुलिस को बताया कि उसने 12बी की परीक्षा UP बोर्ड से पास की है । उसके बाद उसने मेडिकल स्टोर में नौकरी की तथा कंस्ट्रक्शन का काम भी किया । दो माह पूर्व लॉकडाउन होने के कारण कंस्ट्रक्शन का काम सही नहीं चल पा रहा था। खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था इसलिए सोचा कि स्मैक का काम करके अच्छे पैसे कमा लेता हूँ उक्त स्मैक वह फतेहगंज बरेली से लेकर आया था । स्मैक लेकर में हल्द्वानी डीके पार्क बेचने के लिए आया था यहाँ पर आने जाने वाले लोगों को मैं स्मैक फुटकर में बेचकर अच्छे पैसे कमा लेता हूँ। पुलिस ने उसे रिमांड में लेकर कार्यवाही सुरु कर दी है। पुलिस टीम में उनि. देवेन्द्र सिंह बिष्ट, उनि. दिनेश चन्द्र जोशी, सुरेन्द्र सिह, कमलेश नौला, त्रिलोक सिह, एसओजी, भानू, दीपक अरोड़ा, वीरेन्द्र, कुन्दन आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य शुरू
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News