Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नैनीताल पुलिस और एसओजी को मिली बड़ी कामयाबी, 17 सटोरियों को किया गिरफ्तार

आईपीएल शुरू होने के साथ ही सटोरी मैच में सट्टा लगाना चालू कर देते हैं। जिसको रोकने के लिए नैनीताल जिले की पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा और लालकुआं पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सटोरियों को पकड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। यहां एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार वर्तमान में iPL मैचों में लगाये जा रहे ऑनलाईन अवैध सट्टे एवं जुआ अधिनियम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एस के मोबाईल वाली गली ला0न0 16 थाना वनभूलपुरा से अभियुक्तगण क्रमशः जवेद पुत्र मो0 रईश निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 870 रुपये व एक अदद् मोबाइल कम्पनी वीवो, वासिद पुत्र हमराज हुसैन निवासी ला0न0 18 जीआईसी के पास थाना बनभलपुरा उम्र 23 वर्ष के कब्जे से एक अदद मोबाईल 1प्लस नोड 2 स्काई ब्लू कलर, मो0 रवीश पुत्र अब्दुल गनी निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक अदद मोबाईल आई फोन 12 प्रो गोल्डन कलर तथा 27000/रू0 नगदी, जावेद पुत्र मो0 नसीम निवासी गौजाजाली हिमालय स्कूल के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 26 वर्ष 900/रू0 नगद तथा एक अदद मोबाईल फोन रंग काला नोकिया,फईम अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी ला0न 0 13 गफ्फारी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 43 वर्ष 600/रू0, कलीम पुत्र सफीम अहमद निवासी ला0न0 16 लाल मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष एक अदद मोबाईल फोन वीवो नीला रंग तथा 1000/रू0,सुलेमान पुत्र अबरार हुसैन निवसी ला0न0 12 अचार वाली दुकान के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष , अदद मोबाईल रियल मी ब्लू रंग तथा 500/रू0, मुर्तिवुर रहमान पुत्र इसरार अहमद निवासी ला0न0 13 थाना बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष एक अदद मोबाईल फोन वीवो स्काई ब्लू, इम्तियाज पुत्र मुमताज खान निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष एक अदद की पैड मोबाईल फोन आईटेल कम्पनी तथा 500/रू0 कुल 08 अदद मोबाइल व नगदी 31370/रू0 के गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नंबर-352/2021 धारा 13 जुआ अधि0 उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
1-रजत पुत्र स्व0 राम स्वरूप निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष
2- अश्वनी पुत्र स्व0 मदन लाल निवासी गाधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष,
3- शिवा पुत्र दयाराम निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष
4- अनिकेतन पुत्र सुरेश निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल 18 वर्ष के कब्जे से 52 ताश के पत्ते मय नगदी 5020 रुपयों के दिनाँक-07.10.2021 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नंबर-353/2021 धारा 13 जुआ अधि0 उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
3- दिनाँक-07.10.2021 को थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्द्रानगर रेलवे फाटक पटरी के किनारे थाना वनभूलपुरा से अभियुक्त मौ0 निसार पुत्र नूरू मौहम्मद निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीतातल उम्र-40 वर्ष को सट्टा पर्ची, पेन गत्ता व नगदी 2550 रुपये के गिरफ्तार किया गया।
4-दिनाँक-07.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान कॉलर जितेन्द्र का मकान परिसर (पटेलनगर बिन्दुखत्ता) लालकुआं द्वारा दी गयी सूचना पर अभियुक्तगण क्र्मशः 1-नरेन्द्र सिंह परिहार पुत्र जवाहर सिंह परिहार निवासी राजीवनगर दवाई फार्म थाना लालकुआँ, जनपद नैनीताल , 2-सूरज कार्की उर्फ दलीप कार्की पुत्र स्व0 पूरन सिंह कार्की निवासी पटेलनगर (बिन्दुखत्ता) लालकुआँ जिला नैनीताल, 3-शंकर सिंह पुत्र चन्द्र सिंह कंडारी नि0 पटेलनगर (बिन्दुखत्ता) लालकुआँ जिला नैनीताल को सट्टा पर्ची,पेन,गत्ता व नगदी 2240रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लालकुआँ पर मु0 एफआईआर नंबर-348/2021 धारा 13 जुआ अधिनिमय पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्तगणों के कब्जे से 08 अदद् मोबाइल एन्ड्रायड मय नगदी 41,180 रुपये बरामद होना
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का विवरण:-
1- जवेद पुत्र मो0 रईश निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष
2- वासिद पुत्र हमराज हुसैन निवासी ला0न0 18 जीआईसी के पास थाना बनभलपुरा उम्र 23 वर्ष
3- मो0 रवीश पुत्र अब्दुल गनी निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष
4- जावेद पुत्र मो0 नसीम निवासी गौजाजाली हिमालय स्कूल के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 26 वर्ष
5- फईम अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी ला0नं0-13 गफ्फारी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 43 वर्ष
6- कलीम पुत्र सफीम अहमद निवासी ला0न0 16 लाल मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष
7- सुलेमान पुत्र अबरार हुसैन निवसी ला0न0 12 अचार वाली दुकान के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष
8- मुर्तिवुर रहमान पुत्र इसरार अहमद निवासी ला0न0 13 थाना बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष
9- इम्तियाज पुत्र मुमताज खान निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष
10-रजत पुत्र स्व0 राम स्वरूप निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष
11-अश्वनी पुत्र स्व0 मदन लाल निवासी गाधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष,
12-शिवा पुत्र दयाराम निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष
13-अनिकेतन पुत्र सुरेश निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल 18 वर्ष
14-मौ0 निसार पुत्र नूरू मौहम्मद नि0 इन्द्रानगर नूरी मस्जिद थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र-40 वर्ष
15-नरेन्द्र सिंह परिहार पुत्र जवाहर सिंह परिहार नि0राजीवनगर दवाई फार्म थाना लालकुआँ, जनपद नैनीताल ,
16-सूरज कार्की उर्फ दलीप कार्की पुत्र स्व0 पूरन सिंह कार्की निवासी पटेलनगर (बिन्दुखत्ता) लालकुआँ जिला नैनीताल,
17-शंकर सिंह पुत्र चन्द्र सिंह कंडारी नि0 पटेलनगर (बिन्दुखत्ता) लालकुआँ जिला नैनीताल
पुलिस टीम:-
SHO संजय कुमार (कोतवाली लालकुआँ)
SO प्रमोद पाठक (थाना बनभूलपुरा)
उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट (थाना बनभूलपुरा )
उ0नि0 संजय बोरा (थाना बनभूलपुरा )
उ0नि0अमरपाल (थाना बनभूलपुरा )
उ0नि0 मनोज कुमार (कोतवाली लालकुआँ)
कानि0 प्रकाश शर्मा (थाना बनभूलपुरा )
का0 मुकुल बिष्ट (थाना बनभूलपुरा )
का0 छोटे लाल (थाना बनभूलपुरा )
का0 हरीकृष्ण मिश्रा (थाना बनभूलपुरा )
का0 भीम कुमार (थाना बनभूलपुरा )
का0 सुनील कुमार (थाना बनभूलपुरा )
हे0का0 दीपक अरोड़ा (एसओजी)
का0 जितेन्द्र सिंह (एसओजी)
का0 भानू प्रताप (एसओजी)
का0 चंदन नेगी (एसओजी)
का0 अशोक रावत (एसओजी)
का0 गंगा सिंह ( कोतवाली लालकुआँ)
का0 दयाल नाथ ( कोतवाली लालकुआँ)

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News