Uncategorized
नैनीताल पुलिस ने मल्लीताल कोतवाली में दर्ज अभियोग में वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को जिले के थानों में पंजीकृत अभियोगों में वारंटी/ईनामी अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *डॉ 0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल* के मार्गदर्शन, *श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल* के पर्यवेक्षण तथा *श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल* के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विगत वर्षों से फरार वारंटी *नरेंद्र सिंह नेगी पुत्र दीवान सिंह नेगी निवासी जगनाथ विहार छोटी मुखानी हल्द्वानी नैनीताल उम्र 45 वर्ष* सम्बन्धित फौ0वा0सं0 1249/2022 धारा 138 एन आई एक्ट को *कलक्ट्रेट पार्किंग के पास से गिरफ्तार* किया गया।
गिरफ्तारी टीम—
▪️व0उ0नि0 दीपक बिष्ट।
▪️कानि0 प्रकाश बिष्ट।
मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।