Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नैनीताल पुलिस ने डंपर चालक का किया 40 हजार का चालान, गुस्से में आकर खुद पर डाला पेट्रोल

भवाली में डंपर चालक ने आत्मदाह की कोशिश की। दरअसल मामला चालान से जुड़ा है। बता दें कि मंगलवार को मुख्य चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक ओवरलोड डंपर को रोका और उसका 40 हजार का चालान काट दिया। चालान की राशि देख 23 साल के डंपर चालक परेशान हो गया और गुस्से में आकर उसने मुख्य चौराहे पर खुद पर डीजल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। किसी तरह पुलिस औऱ स्थानीय लोगों ने उसे रोका।चालक रक्षित सिंह डंपर (यूके 04 सीए 6222) में ईंट और सरिया लेकर हल्द्वानी से शीतला की ओर जा रहा था, तभी भवाली मुख्य चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। इसके बाद ओवरलोड में 40 हजार का चालान काट दिया। इतनी बड़ी रकम का चालान देख चालक रक्षित परेशान हो गया और उसने पैसे ना होने की बात कही लेकिन चालान कट चुका था जिसे उसे भरना ही थी। गुस्से में आकर डंपर चालक डीजल लेकर मुख्य चौराहे पर आया और उसने डीजल अपने शरीर पर छिड़क दिया. ये देख मौके पर हड़कंप मच गया। किसी तरह पुलिस ने उसे रो और पुलिस के काफी देर तक समझाने के बाद वह शांत हुआ।रक्षित ने बताया कि पिछले दिनों ही उसने 50-50 हजार के चालान का भुगतान किया। मंगलवार को वह उधार में डीजल डालकर ईंट व सरिया लेकर आ रहा था। भवाली में पुलिस ने उसका पुन: 40 हजार का चालान काट दिया। जिसके भुगतान के लिए उसके पास रुपये नहीं है। बार-बार चालान की कार्रवाई से परेशान होकर उसने आत्मदाह का कदम उठाया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया युवक आॢथक रूप से कमजोर है। पूर्व में हुए चालान से काफी परेशान था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल उसे समझाकर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News