Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नैनीताल पुलिस ने किया फेसबुक ऑनलाईन पेटिंग प्रतियोगिता

आयोजन में 552 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रतिभाग

हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य जागरूकता सप्ताह के अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा फेसबुक ऑनलाईन पेटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजान किया गया था। प्रतियोगिता की थीम नशे के प्रति जनता को जागरूक करना’’ था। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कुल 552 छात्र एवं छात्राओं द्वारा पेटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। पेटिग, स्लोग्न प्रतियोगिता को डॉ0 श्री जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, महोदय के द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन कर पेटिग, स्लोग्न विजेताओं की घोषणा की गई। श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पेंटिग, स्लोगन, फेसबुक पर अधिक कमेंट और लाइक पाये जाने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस बहुउददेशीय भवन हल्द्वानी में प्रस्तुति पत्र एव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा बनायी गयी बेहतरीन पेंटिंग, स्लोगन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सराहना व उज्जवल भविष्य की कॉमना की गयी।
पेटिंग विजेता में अदितिबिष्ट कक्षा 11, स्कूल वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी, प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय शिवांगी जोशी, कक्षा 12 स्कूल वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी, तृतीय- अंशु कक्षा 12 स्कूल वेन्डी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल गौलापार हल्द्वानी रही।
उपरोक्त के अतिरिक्त अच्छी पेटिंग बनाने वाले 03 ओर छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रस्तुति पत्र एव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार हिमाली पेनरू, कक्षा 12 स्कूल वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी, 2- पूर्वा चौहान कक्षा 9 स्कूल सनवीम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल 3- कृतिका गॉधी कक्षा 9 स्कूल आर0ए0एन0 पब्लिक स्कूल को पुरस्कृत किया।
स्लोगन विजेता के रूप में दक्षिता जय, कक्षाः 8 स्कूलः जीयूपीएस दोहनिया ऊधमसिंह नगर द्वितीय- नखिल कुमार कक्षा 9 ए, स्कूल- दे विटो हाई स्कूल भवाली,कमेंट और लाइक विजेता, प्रथम- भूमिका सुयाल कक्षा- १०वीं स्कूल यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय- अरबब अंसारी कक्षा -12 स्कूल-एम.बी.इंटर कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल तृतीय- रक्षिता भंडारी कक्षाः११ स्कूलःएवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन
Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News