Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नैनीताल पुलिस ने जारी की रूट अपडेट सूचना, जानिए कौन से रास्ते हैं खुले, कौन से बंद

नैनीताल जिले में भारी बारिश के करण आई तबाही के बाद अब नैनीताल पुलिस के द्वारा रूट अपडेट सूचना जारी कर दी गई है जो इस प्रकार है-

जनपद नैनीताल रूट अपडेट
नैनीताल जिले के विभिन्न स्थानों में फंसे यात्री एवं पर्यटक निम्न स्थानों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं

1-नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
2- भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं
3- गेठिया में फंसे हुए यात्री/ पर्यटक बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

   नैनीताल जिले में वर्तमान समय पूर्णरूप से बाधित मार्ग।

1- नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।
2- रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
3- भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
4- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
5-काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
6-भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
7- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
8- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News