उत्तराखण्ड
नैनीताल : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मोटरसाईकिल चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
नैनीताल। 16 अक्टूबर को वादी मुकदमा मो.शाकिर मोहमद शाकिर पुत्र स्व हैदर अली निवासी- शहनाज बैण्ड भवाली चौराहा थाना-भवाली ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उनकी मोटर साइकिल UP25BE2560 पैशन प्रो भवाली रोडवेज पार्किंग वाली गली से दिनांक 14 अक्टूबर की रात चोरी हो गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली भवाली में धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक दिलीप कुमार के सुपुर्द की गई ।प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर अनावरण करने के निर्देश दिये गये। जिस आदेश के क्रम में सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त हेम चन्द्र आर्या S/O पुरन राम उम्र 24 वर्ष निवासी रेहड़ थाना भवाली जिला नैनीताल मूल पता ग्राम पस्तोला पोस्ट ऑफिस हेड़ाखान थाना भीमताल जिला नैनीताल, शिवम यादव उर्फ सिम्मी S/O नेत्रपाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी भदईपुरा थाना रूद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया जिनकी निशानदेही पर वादी की चोरी की हुई मोटर साइकिल बरामद की गयी। आपराधिक इतिहास: अभियुक्त शिवम यादव पूर्व में मोटर साइकिल चोरी में रूद्रपुर से जेल जा चुका है।अभियुक्त हेम चन्द्र आर्या भी पूर्व में थाना भीमताल से मोटर साइकिल चोरी में जेल जा चुका है ।