Connect with us

Uncategorized

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई-02 तस्कर गिरफ्तार, चरस और गांजा बरामद – कार व बाइक सीज

नैनीताल न्यूज़- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अवैध चरस व गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पहली कार्रवाई: हल्द्वानी में 944 ग्राम चरस बरामद

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, एसओजी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह की टीम ने पंचायत घर के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UA 04 B 1500 से अभियुक्त रविंद्र आर्य उर्फ रवि पुत्र प्रीतम निवासी प्रेमपुर लो, आनंदपुर मुखानी, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 944 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹1,88,000/- आंकी गई है। अभियुक्त के खिलाफ NDPS Act में मामला दर्ज कर कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम में निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी एसओजी
उ0नि0 फिरोज (एसओजी)उ0नि0 मनोज कुमार, चौकी प्रभारी टीपी नगर,का0 अरुण राठौर (एसओजी) का0 संतोष बिष्ट (एसओजी)का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (एसओजी)का0 नीरज (एसओजी) मौजूद रहे।
दूसरी कार्रवाई: बेतालघाट में 4.880 किलो गांजा बरामद

वहीं, थानाध्यक्ष बेतालघाट विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेतालघाट-भुजान मार्ग पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक उर्फ दीपक दिवाकर (उम्र 19 वर्ष) निवासी पंजाबी कॉलोनी, गुल्लर घट्टी थाना रामनगर जनपद नैनीताल को दबोच लिया।
उसके कब्जे से 4.880 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। परिवहन में प्रयुक्त पल्सर N-160 (UK19 B 3583) मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने सीज कर लिया।अभियुक्त के खिलाफ थाना बेतालघाट में FIR संख्या 13/2025, धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत की गई है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरि राम,का0 दीपक सिंह रावतका0 दीपक सिंह सामंत मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि जनपद में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे की तस्करी पर कड़ी नजर रखने और लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

More in Uncategorized

Trending News