Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस का साइबर ठगों पर बड़ा प्रहार: फर्जी वेबसाइट से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस ने साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो धर्मशाला नैनीताल की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहा था। पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में तल्लीताल थाना पुलिस ने आरोपी इंसाफ पुत्र शरीफ, निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश को राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा से धर दबोचा। आरोपी पर आरोप है कि उसने लाल परमानंद दुर्गा प्रसाद सह धर्मशाला नैनीताल की नकली वेबसाइट बनाकर कई पर्यटकों से पैसा वसूला और फिर गायब हो गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

इसी के साथ तल्लीताल पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में 60 वर्षीय वारंटी युनुस पुत्र यूसुफ, निवासी काशीपुर को भी गिरफ्तार किया। युनुस के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज था। पुलिस की मुस्तैदी से अब यह अपराधी कानून के शिकंजे में आ चुका है। नैनीताल पुलिस की इस तत्परता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साइबर अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून से बच नहीं सकते।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल घूमने आए युवक पर चार लोगों ने किया हमला, सड़क पर चीखता रहा पर्यटक

More in उत्तराखण्ड

Trending News