उत्तराखण्ड
नैनीताल : दुल्हन की तरह सजी सरोवर नगरी, पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार, 80 प्रतिशत होटल फुल
नैनीताल। साल 2024 के अंतिम वीकेंड के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों को बर्फ बारी की उम्मीद है। देश भर से नैनीताल घूमने पहुंचे थर्टी फर्स्ट के मौके पर बर्फ बारी का इंतजार कर रहे हैं।
नैनीताल में शुक्रवार रात से जमकर रुक-रुक कर बारिश होती रही साथ ही शनिवार को दिन में हल्की ओलावृष्टि भी हुई। जिसके बाद से नैनीताल के तापमान में काफ ी गिरावट दर्ज की है। वहीं रविवार को शहर ने हल्की धूप निकली।
बता दें कि साल के लास्ट वीकेंड पर नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को अब बर्फ बारी की उम्मीद है। थर्टी फस्र्ट व नए साल 2025 का जश्न और बर्फबारी को लेकर नैनीताल के अधिकांश होटल अभी से 80 फीसदी से अधिक फुल होने लगे हैं जिसको लेकर होटल व्यवसाई खुश नजर आ रहे हैं। पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल एसोसिएशन ने माल रोड में सुंदर आकर्षक लाइट लगाकर नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाया है ताकि नैनीताल लाने वाले पर्यटक इस वीकेंड पर नैनीताल की वादियों में जमकर लुफ्त उठा सके।
नैनीताल होटल एंड रैस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिगविजय सिंह बिष्ट ने कहा कि नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल एसोसिएशन पूरी तरह से तैयार है पर्यटकों को ठंड ना लगे इसके लिए माल रोड में गैस हिटर का प्रबंध किया गया है। ।