Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नैनीताल एसएसपी ने किए 31 इंस्पेक्टर -सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में तैनात 31 निरीक्षक व उप निरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में तैनात 31 निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के तबादले तत्काल प्रभाव से किए हैं। इस व्यापक फेरबदल में कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से बनभूलपुरा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उमेश कुमार मलिक को भवाली से शिकायत प्रकोष्ठ, प्रकाश मेहरा को खैरना चौकी से भवाली का प्रभारी निरीक्षक और विजय मेहता को कालाढूंगी में प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। विपिन चंद्र पांडे अब एफएफयू/एसआईएस और रजत कसाना सीसीटीएनएस/सम्मन सेल के प्रभारी होंगे। हरपाल सिंह को एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल और ललिता पांडे को एएचटीयू/डीसीआरबी की जिम्मेदारी दी गई है।उप-निरीक्षकों में मनोज नयाल को रामनगर से तल्लीताल, विजय नेगी को पुलिस लाइन से बेतालघाट, और विमल मिश्रा को भीमताल से काठगोदाम थानाध्यक्ष बनाया गया है। संजीत राठौड़ अब भीमताल थानाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा, विजय कुमार को राजपुर चौकी, हरजीत सिंह को धारी चौकी, और नरेंद्र कुमार को लामाचौड़ चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह कदम जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  काशीपुर गोलीकांड: लंच बॉक्स में पिस्टल छिपाकर लाया था छात्र, टीचर पर झोंका फायर
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News