उत्तराखण्ड
नंदा देवी की ऐतिहासिक राजजात यात्रा शुरू, मां भगवती शक्तिपीठ पर भव्य तैयारी
प्रेम सिंह दानू
बिन्दुखत्ता। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बदनी बुढ़ियाल तक जाने वाली ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात यात्रा में शामिल होने के लिए मां भगवती शक्तिपीठ, इंदिरा नगर, बिंदुखत्ता से भक्तों की एक टोली 27 अगस्त को मंदिर परागण से प्रस्थान करेगी। यात्रा पूरी करने के बाद यह टोली 31 अगस्त को मां भगवती शक्तिपीठ परागण में वापस लौटेगी, जहां क्षेत्रवासियों और मंदिर समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

स्वागत के बाद मंदिर परागण में रात्रि पाली में सुंदर जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर क्षेत्रवासी उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष हरि बल्लभ शास्त्री, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू, सचिव संजय देवराड़ी, प्रबंधक रमेश कुनियाल, कोषाध्यक्ष शंभू देवरानी, पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र पुरोहित, भीम सिंह रावत, भवानी दत्त देवराड़ी, खेमानंद कुनियाल, शाहिद सहित समिति के सभी सदस्य और महिला टीम सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।
1 सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष हरि बल्लभ शास्त्री ने सभी क्षेत्रवासियों से इस भव्य आयोजन में भाग लेने की अपील की है। प्रबंधक रमेश कुनियाल ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्षों से बेहतर आयोजन करने की पूरी कोशिश की जाएगी, जिसमें क्षेत्रवासियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक होगा। सचिव संजय देवराड़ी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने में जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस प्रकार इस वर्ष भी नंदा देवी की राजजात यात्रा श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न होने की उम्मीद है।

