Connect with us

उत्तराखण्ड

नंदा सुनंदा महोत्सव: कदली वृक्ष का भव्य स्वागत, सांस्कृतिक दलों ने निकाली आकर्षक शोभायात्रा,देखें पूरी वीडियो

रिपोर्टर- भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। लोकपर्व माँ नंदा देवी महोत्सव में लगने वाली मूर्ति के लिए आज भक्तगण दो कदली वृक्ष(केले का पेड़ )हल्द्वानी चकलुवा से लेकर धूमधाम से नैनीताल पहुंचे। सूखाताल में भक्त जनों के द्वारा पूजा पाठ करने के बाद कदली वृक्ष तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर पहुंचा। मंदिर में घंटियों की मधुर ध्वनि के साथ भक्तों का स्वागत माँ वैष्णो देवी मंदिर परिसर में किया गया।
इससे पूर्व बुधवार को माँ नंदा देवी महोत्सव के लिए कदली वृक्ष लेने निकली टीम गुरुवार को लौट आई। टीम का स्वागत शहर के लोगों के साथ स्कूली बच्चों ने भी किया।

राम सेवक सभा समिति की तरफ से आयोजित माँ नन्दा सुनंदा मेले में मूर्ति निर्माण के लिए हर वर्ष अलग अलग तय जगहों को टीमें जाती हैं। टीम शाम को निकलती है और रात्रि विश्राम के बाद सवेरे पूजा अर्चना और विधि विधान के साथ कदली वृक्ष का चयन कर उसे जड़ से उखाड़कर ले आती है। इसे नैनीताल में लोगों के दर्शनों के लिए घुमाया जाता है और फिर मूर्ति निर्माताओं को सौंप दिया जाता है। पूरी तरह से मूर्ति बनने के बाद उसकी प्राण प्रतिष्ठा होती है और भक्तों के दर्शनों के लिए रख दी जाती है।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। इनमें सरस्वती विद्या मंदिर, नैनी पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय, मोहनलाल शाह बालिका, सेंट जॉन्स स्कूल, कुंदन लाल शाह ऐशडेल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, उमा लवली स्कूल, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, सीआरएसटी इंटर कॉलेज शामिल रहे ।भारी संख्या में महिलाएं भजन गाते हुए पहुंची । तल्लीताल बाजार होते हुए मॉल रोड , चीना बाबा मंदिर ,सभा भवन ,मल्लीताल बाजार , मां नयना देवी मंदिर पहुंचे जहा पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने विधि विधान से पूजन किया तथा लोक पारंपरिक कलाकारों ने मूर्ति निर्माण शुरु किया ।

यह भी पढ़ें -  तहसील प्रशासन की टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण।

शुक्रवार को मूर्ति निर्माण होगा। जिसमें चंद्र प्रकाश साह ,आरती सम्मल,मोनिका साह सहित अन्य कलाकार भव्य रूप देंगे ।आज भारी संख्या में लोगो ने सांस्कृतिक जलूस में में प्रतिभाग किया तथा लोगो ने सांस्कृतिक परंपरा अनुसार चावल डाल कर कदली का स्वागत किया ।

कदली भ्रमण में मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,प्रो ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र ,जीवंती भट्ट , ललित साह ,भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी ,कैलाश जोशी , दीप्ति बोरा ,गिरीश जोशी ,मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा ,आनंद बिष्ट , तारा राणा ,आदि शामिल रहे ।कल मूर्ति निर्माण के साथ सभा भवन में क्विज प्रतियोगिता ,लोकगीत प्रतियोगिता 1230 पर प्रारंभ होगा।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News