Connect with us

Uncategorized

जौनसार बावर के नरदेव वर्मा बने UPSC के निदेशक, रचा इतिहास

जौनसार बावर क्षेत्र का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। कनबुआ गांव के नरदेव वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC में निदेशक पद का कार्यभार संभालकर इतिहास रच दिया है। वह इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाले पहले जौनसारी व्यक्तित्व बने हैं।जानकारी के लिए बता दें नरदेव वर्मा इससे पहले UPSC में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत थे। उनकी ईमानदारी, मेहनत और कार्य दक्षता को देखते हुए उन्हें पदोन्नति दी गई और अब उन्होंने निदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया है।नरदेव वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव कनबुआ के प्राथमिक विद्यालय से हुई। इंटरमीडिएट उन्होंने जौनसार बावर इंटर कॉलेज, साहिया से और उच्च शिक्षा डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून से प्राप्त की। नरदेव की सफलता ने पूरे जौनसार बावर को गौरवान्वित कर दिया है। नियुक्ति की खबर फैलते ही पूरे जौनसार बावर में खुशी की लहर दौड़ गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आज शाम स्वदेशी दीपावली मेले में पहुंचेगें सांसद अजय भट्ट

More in Uncategorized

Trending News