उत्तराखण्ड
टनकपुर के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में मनाया गया बाल दिवस
चंपावत। टनकपुर के छीनीगोठ प्राथमिक विद्यालय और दयानन्द इंटर कालेज में अनोखे ढंग से बाल दिवस मनाया गया विद्यालयों में बाल सांस्कृतिक का कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वही बच्चों द्वारा जलेबी दौड़, नींबू दौड़, म्यूजिकल चेयर गेम सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया। जिसके बाद बच्चों को विद्यालय प्रशासन की ओर से उपहार भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय प्रशासन की और से बच्चों के लिए भोजन जलपान आदि का प्रबंध किया गया छीनीगोठ प्राथमिक विद्यालय की और से त्रिलोचन जोशी अध्यापक, बेचैन यादव प्रधानाचार्य, पल्लव जोशी, पूजा जोशी ग्राम प्रधान छीनीगोठ आदि मौजूद रहे।
वही दयानंद इंटर कॉलेज की ओर से विद्यालय प्रबंधक डॉ मनुश्रवा आर्या, माहेश्वरी पांडे प्रधानाचार्य, गायत्री कृपा, निर्मला, सुरजीत, दुर्गा, काजल, ज्योति, प्रीति, संदीप, ललित, पूजा, सपना, मोनी, शिखा, योगिता, प्रियंका, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल