उत्तराखण्ड
यूओयू में मनाया गया राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस
हल्द्वानी। यूओयू के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग और केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन किया गया । जिस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा पूरे सप्ताह में पोस्टर प्रतियोगिता ऑनलाइन क्विज फॉर्मल डिस्कशन और एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी का विषय अपनी लाइब्रेरी से जुड़े था संगोष्ठी में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पुस्तकालयअध्यक्ष डॉ विभास मिश्रा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ रश्मि पन्त और विभिन्न विभागों के निदेशक, प्रोफेसर और सहायक अध्यापक उपस्थित रहे साथ ही अन्य विद्यालयों से आए प्रतिभागी एवं पुस्तकालय एवं सूचना विभाग के छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आरसी मिश्र द्वारा की गई इस अवसर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के निदेशक प्रोफेसर एके नवीन एवं सहायक प्राध्यापक कु. प्रीति शर्मा, डॉ राकेश पन्त, डॉ मीतू गुप्ता, श्री राजेश आर्य व विश्वविद्यालय के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।