Uncategorized
एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन
मीनाक्षी
हल्द्वानी। एमबीपीजी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हो गया है। इस अवसर पर लक्ष्य गीत और राष्ट्र गान के साथ सभी स्वयंसेवियों ने भाग लिया। संयुक्त निदेशक प्रो ए एस उनियाल ने सभी स्वंसेवियों को समाज के प्रति सदभावना हेतु जागरूक किया और कैम्प की महत्वता समझाई। इसके बाद एनएसएस स्वंसेवियों ने नशा मुक्ति कार्यक्रम किया, जिसमें प्रो सी एस नेगी, प्रो सी एस जोशी, और प्रो चारू चंद्र ने भाग लिया। स्वयंसेवियों ने स्वच्छता रैली निकाली और एनएसएस की सभी इकाइयों के स्वयंसेवियों ने अतिथियों के समक्ष बेहतरीन सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपा सिंह, डॉ. किरन कर्नाटक, डॉ. राकेश कुमार, डॉ भुवन चंद्र मेलकानी, डॉ जी एस गरिया ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने स्वयंसेवियों की सातों दिन संयमित रहने की तारीफ की।
















