Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

दन्या (संवाददाता)। राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज, अल्मोड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ राजकीय माध्यमिक विद्यालय काफली में किया गया।

शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान काफली राजेंद्र प्रसाद व पूर्व प्रधान गणेश सिंह भैसोडा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार भोज वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ मंजू चंद्रा, डॉ दीपाली कनवाल, प्राध्यापक देवेंद्र कुमार, हिमांशु पंत के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया सौहार्द ,त्याग तथा समर्पण की भावना के साथ समाज में राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया।

वही वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ मंजू चंद्र ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि मानव और मानवता को जिंदा बनाए रखने के लिए समाज सेवा ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए l एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सात दिवसीय प्रस्तावित रूपरेखा को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया l विशिष्ट अतिथियों ने भी स्वयंसेवकों का शिविर हेतु मार्गदर्शन किया l मुख्य अतिथियों द्वारा शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया l

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश से तबाही का मंजर, ओखलकांडा में उपशिक्षाधिकारी कार्यालय में घुसा मलबा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News