कुमाऊँ
नवनियुक्त डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने संभाला कार्यभार
नैनीताल। बुधवार को नवनियुक्त डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी ने नैनीताल प्राणी उद्यान स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। अल्मोड़ा जनपद स्याल्दे निवासी चन्द्रशेखर जोशी इससे पूर्व रामनगर में डीएफओ के पद पर तैनात थे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आबादी बढ़ने के चलते मानव व वन्य जीवों के बीच संघर्ष काफी बढ़ चुका है। इसलिए ग्राम प्रहरियों की मदद से वन विभाग की टीम इस पर काम करेगी।
साथ ही केंद्र सरकार की अमृत महोत्सव योजना के तहत भिभन्न क्षेत्रों में बनाए जा रहे 8 सरोवरों का 15 अगस्त को उद्धाटन किया जाएगा,इन सरोवरों में जल संरक्षण किया जाएगा और वन्य जीवों तथा जंगलों में आग लगने पर इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वही फायर सीजन के दौरान जंगलों में लगने वाली आग पर काबु पाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। तथा प्राणी उद्यान को और आकर्षित बनाया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग यहाँ पहुँच सके।