उत्तराखण्ड
नवनियुक्त गौरव चटवाल ने रामनगर एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया
जिले के रामनगर में नवनियुक्त उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने शुक्रवार को रामनगर एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभागों के बीच तालमेल बेहतर बनाकर जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा की योजनाओ के क्रियान्वयन और सीधे सरकार की योजनाओं का जनता तक लाभ पहचाना उनकी प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से समाधान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोरोना की वैक्सीन अधिक से अधिक लोगों को लगवाई जायेगी जिससे आम जनता को भी कोरोना से बचाया जा सके और सभी से सांमजस्य बनाया जायेगा।