कुमाऊँ
नव ज्योति रामलीला मंचन का हुआ शुभप्रारम
बिन्दुखत्ता। नव ज्योति रामलीला कमेटी इंद्रा नगर बिन्दुखत्ता में रामलीला के आयोजन की सुरुवात की गई जिसका शुभप्रारम क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्ग जिन्होंने 28 वर्ष रामलीला मंचन में अपनी सेवाएं दी के द्वारा किया गया।श्री गणेश वंदना से मंचन की सुरूवाद किया गया जिसके शुभप्रारम्भ में कमेटी के अध्यक्ष कविराज धामी के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया और कमेटी के सभी पदाधिकारियों कलाकारों व सभी क्षेत्त्रीय जनता को कोविड नियमों के पालन हेतु अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की अपील की गई।
मंचन के शुभप्रारम्भ अवसर पर कमेटी अध्यक्ष कविराज सिंह धामी उपाध्यक्ष दीपक पाठक सचिव किशन रावत प्रबंधक रमेश कुनियाल कोषाध्यक्ष दिनेश जीना , पूर्व कोषाध्यक्ष भीम सिंह रावत उप प्रबंधक नवीन पाठक, उपसचिव राजेन्द्र बिष्ट , सांस्कृतिक संयोजक प्रेम सिंह दानू ,संजय लोहनी भंडार इंचार्ज संजय कांडपाल,राम सिंह धामी,राकेश देवाड़ी, सहित कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित क्षेत्र की सैकड़ों जनता ने भगवान श्री राम के इस मंचन आनन्द लिया।