Connect with us

उत्तराखण्ड

लोहाघाट में फांसी के फंदे में झूला नेपाली नागरिक, मौके पर मौत

चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के ग्राम कोली ढेक में रहने वाले 38 वर्षीय नेपाली नागरिक धन बहादुर लामा ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार देर रात घर के अंदर नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक धन बहादुर एक ठेकेदार के यहां मजदूरी किया करता था तथा ठेकेदार के द्वारा कोली ढेक में दिए गए कमरे में रहता था। घटना का पता चलने पर लोगों के द्वारा आनन-फानन में उसे उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है तथा नेपाल में रहने वाले मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक धन बहादुर पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नन्दा गौरा कन्या धन योजना के लाभ से वंचित ह़ैं गैरसैंण ब्लाक की 275 छात्राए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News