कुमाऊँ
विकलांग को सौंपी नई साइकिल,सराहना
हल्द्वानी। चलने फिरने के लिए जिसका जीवन ही साइकिल बन जाये और साइकिल के सहारे वह जीवन यापन करने लगे, ऐसे विकलांग को मदद देना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। आज यहां मलिन बस्ती राजपुरा के रहने वाले एक विकलांग को साइकिल दिलाने में पत्रकार गुरमीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
विकास नाम का विकलांग काफी दिनों से टूटी हुई साइकिल से अपना गुजारा कर रहा था, जिसकी मदद दिलाने में पत्रकार गुरमीत सिंह ने काफी मेहनत की और नेब के संस्थापक श्याम धनिक से कह कर उसे नई साइकिल दिलाई। विकास को मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में साइकिल सौंपी गई, विकास के दोनों पांव नहीं हैं। वह साइकिल को हाथ से चलाकर अपना पेट पालता है और इसी से अपनी गुजर बसर भी करता है। सभी ने इस नेक कार्य के लिए नेब के अध्यक्ष श्याम धानिक व गुरमीत सिंह की सराहना की।