Connect with us

Uncategorized

नैनी झील के किनारे नई लगाई जा रही रैलिंग

मीनाक्षी

नैनीताल। एडीबी की ओर से नैनी झील के किनारे एक नई रैलिंग लगाई जा रही है, जिसके लिए 90 लाख रुपये की राशि निर्धारित की गई है। यह परियोजना झील के सौंदर्य को बढ़ाने और पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। वर्तमान में झील के किनारे वर्षों पुरानी रेलिंग को हटाया जा रहा है, जिससे नई रैलिंग की स्थापना की जा सके। यह नई रेलिंग लगभग चार फीट ऊँची है जो न केवल सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी, बल्कि झील के दृश्य को भी बेहतर बनाएगी। स्थानीय प्राधिकरण की ओर से झील की देखभाल की जिम्मेदारी संभाली गई है, और वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह परियोजना समय पर पूरी हो। नई रेलिंग के लगने से क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को अधिक सुरक्षा मिलेगी, जिससे उनका अनुभव और भी सुखद होगा। यह कदम नैनी झील के संरक्षण और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जल्द ही यह रैलिंग तैपार होने के बाद, नैनी झील का सौंदर्य और भी बढ़ जाएगा।सहायक अभियंता हेम उपाध्याय ने बताया कि एडीबी की ओर से सीवर लाइन का काम किया जा रहा था। बचे हुए लगभग 90 लाख से ठंडी सड़क पर नई रेंलिग लगाई जा रही हैं। अन्य कार्य के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अधेड़ वृद्ध महिला का  सरयू नदी में शव मिलने से सनसनी

More in Uncategorized

Trending News