उत्तराखण्ड
डेंगू के नए सिम्पटम्स, प्लेटलेट्स भी ठीक आ रही हैं और रिपोर्ट भी नेगेटिव, फिर भी हो सकता है डेंगू
रुड़की। रुड़की शहर तथा आसपास के देहात क्षेत्र में डेंगू तथा मलेरिया बुखार लगातार कहर बरपा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जांच करने पर प्लेटलेट्स ठीक आ रही हैं और रिपोर्ट भी नेगेटिव है तो भी डेंगू हो सकता है।
डॉ. अर्पित सैनी ने बताया कि जितनी तेजी से वायरस और डेंगू के मरीज आ रहे हैं, उनमें अलग-अलग लक्षण देखने को मिल रही है। ऐसे कई मरीज हैं जिनकी जांच करने पर जिनका डेंगू नेगेटिव पाया गया लेकिन मरीज में डेंगू के सारे लक्षण मौजूद थे। तेज बुखार आने के साथ-साथ बदन और हाथ-पैरों में तेज दर्द होना, चक्कर आना, उल्टी आना जैसे लक्षण लगातार पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में केवल रिपोर्ट देखकर निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है। अगर इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाकर उचित उपचार लें।