Connect with us

उत्तराखण्ड

वीकेंड पर सैलानियों का सैलाब रोकने को नया ट्रैफिक प्लान, भारी वाहनों की एंट्री बंद

18 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक के वीकेंड पर हल्द्वानी, काठगोदाम, नैनीताल और कैंचीधाम की ओर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सख्त ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। इस दौरान पर्यटक रूटों पर भारी वाहनों की आवाजाही सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

मैदानी इलाकों से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी पर्यटक वाहन अब तीनपानी फ्लाईओवर से होकर गौलापार, नारीमन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। कालाढूंगी, मंडी, टीपी नगर और चोरगलिया रोड से आने वाले भारी वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर रोका जाएगा ताकि मुख्य मार्गों पर जाम न लगे। वहीं, पहाड़ से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को भी जनपद सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।

परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रोडवेज, केएमओयू बसें और टैक्सी सेवाएं अपने निर्धारित रूट पर संचालित होंगी। हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन भीमताल तिराहा होते हुए ज्योलिकोट के रास्ते भेजे जाएंगे। अगर काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव ज्यादा हुआ तो कैंचीधाम से आने वाले पर्यटक वाहनों को नंबर 1 बैंड ज्योलिकोट से डायवर्ट कर रूसी बाईपास के रास्ते कालाढूंगी होते हुए भेजा जाएगा।

नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर कालाढूंगी और हल्द्वानी की ओर से आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को बाहर अस्थायी पार्किंग स्थलों में रोका जाएगा और वहां से उन्हें शटल सेवा के जरिए नैनीताल भेजा जाएगा। इसी तरह भवाली और कैंचीधाम जाने वालों के लिए भी रातीघाट, सैनेटोरियम और भीमताल में शटल सेवा की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें ताकि भीड़-भाड़ के बीच यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रह सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News