Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नवनियुक्त डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने संभाला कार्यभार

चंपावत। आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी ने मंगलवार को जिलाधिकारी चम्पावत का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री भंडारी जनपद चम्पावत के 22 वे जिलाधिकारी बने हैं। आपको बताते चलें कि आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी उत्तराखंड के उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड तहसील के दिचली पट्टी के रहने वाले है।

श्री भंडारी ने 24 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास कर 228 वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे।आईएएस श्री भंडारी की गिनती ईमानदार अधिकारियों में होती है। उन्होंने आज दोपहर 2:00 बजे सर्वप्रथम कोषागार के द्वितालक कक्ष का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी एवं सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत समेत अन्य अधिकारियों द्वारा नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों से सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी गई।

इसके उपरांत नवागंतुक जिलाधिकारी श्री भंडारी के निर्देश पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई। उसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया।

बैठक में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जनपद में संचालित सभी कार्यो एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सभी अधूरे पड़े हुए कार्यों पर त्वरित कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी ऋचांशु शर्मा,एसडीएम चंपावत अनिल कुमार चन्याल समेत सभी जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कोषागार के कर्मचारी, जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों के प्रभारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News