उत्तराखण्ड
नवनियुक्त एसएसपी खंडूरी ने संभाला कार्यभार
देहरादून । नवनियुक्त एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने आज रविवार को अपना चार्ज संभाला। चार्ज संभालते ही देहरादून एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं बताई ताकि पुलिसिंग को बेहतर किया जा सके। एसएसपी ने कहा कि रात को फरियादियों के लिए राजपत्रित अधिकारी को एसएसपी कैम्प कार्यालय में तैनात किया जाएगा। नए एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक को लेकर देहरादून जिले से समय समय पर पुलिस जवानों को ब्रीफ किया जाएगा । आपको बता दें कि जन्मजेय खंडूरी 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जिनका शनिवार को देहरादून में तबादला हुआ है और उन्हें जिले की कमान सौंपी गई है।आपको बता दें कि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर दून का नया कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी को बनाया गया है।आपको बता दें कि इससे पहले जन्मजेय खंडूड़ी कमांडेंट 40वीं पीएसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला थे।वहीं पिथौरागढ़ और चंपावत के पुलिस कप्तान भी बदल दिए गए हैं। शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला किया है। अपर सचिव गृह अतर सिंह ने शनिवार देर रात इस संबंध आदेश जारी किए।हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस का तबादला प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसएम पद पर किया गया। पिथौरागढ़ के कप्तान सुखबीर सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर भेजा गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह को पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। देवेंद्र सिंह को चंपावत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है