उत्तराखण्ड
खबर का असर- कोसी नदी पार शिफ्ट होगा अल्मोड़ा हाईवे
अल्मोड़ा। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे की स्थिति बेहद खराब हुई पड़ी है। खासतौर पर खैरना से क्वारब तक का मार्ग अत्यधिक खराब है यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बीते दिनों पर्वत प्रेरणा यूट्यूब चैनल में इस खबर को प्राथमिकता से दिखाई गया था। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता केडी कांडपाल ने खैरना क्वारब मार्ग की स्थिति से शासन-प्रशासन को रूबरू कराया। आखिरकार के डी की मेहनत रंग लाई।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा हाईवे छड़ा के समीप से अब कोसी नदी के पार से अल्मोड़ा जिले में ले जाया जाएगा। यहां से 1 किलोमीटर तक हाईवे अल्मोड़ा जिले में चलने के बाद लोहाली के समीप बनने वाले पुल के जरिए वापस नैनीताल जिले में जाएगा इस पूरी योजना पर करीब 60 करोड़ का खर्च आएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेज दिया गया है। दरअसल छड़ा के समीप पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से हाईवे के साथ ही वहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को भारी खतरा बना हुआ है। बारिश के दिनों में लोहाली की पहाड़ी से लगातार पत्थर बोल्डर और मलबा गिरता रहता है। बारिश के बाद धूप निकलने के उपरांत भी यहां की स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है। अकसर पत्थर गिरते रहते हैं। जिससे मार्ग पर चलना किसी खतरे से खाली नहीं है। पहाड़ी पर जानवरों के चलने से भी पत्थर गिरते रहते हैं, ऐसे में कोई दूसरा उपाय न होता देख एनएच को शिफ्ट करने का निर्णय ले लिया गया है।
बीते वर्ष 3 करोड़ का निर्माण आपदा में बह जाने के बाद एन एच के इस हिस्से पर अंतिम फैसला ले लिया गया। बीते वर्ष आई आपदा में छड़ा के पास एनएच का पूरा हिस्सा नदी में समा गया था, अब तक हाईवे की स्थिति में सुधार न हो पाने के बाद इसे कोसी नदी पार कर ज्याड़ी गांव की सीधी सड़क से जोड़ दिया जाएगा।
सहायक अभियंता एनएचएआई जे के पांडे के मुताबिक एनएच को कोसी नदी के पार शिफ्ट करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प ही नहीं था, दो पुल कोसी नदी पर सड़क को दूसरी ओर ले जाने के लिए बनाए जाएंगे इसके लिए 60 करोड़ का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है।