कुमाऊँ
पर्वत प्रेरणा की खबर का असर- सांसद अजय टम्टा ने किया भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण
–कार्य में हो रही देरी व अनियमितताओं को लेकर सांसद टम्टा ने ठेकेदार व अधिकारियों को लगाई फटकार
गरमपानी। रविवार को सांसद अजय टम्टा द्वारा भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले वर्ष से चल रहे चौड़ीकरण के कार्य में विलंब को देख कर सांसद का गुस्सा ठेकदार तथा अधिकारियो पर फुट पड़ा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार को कार्य में देरी व अनियमितताओं को लेकर फटकार लगाई वहीं कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।बता दें की पर्वत प्रेरणा यूट्यूब चैनल में खैरना-क्वारब, अल्मोड़ा एन एच को लेकर खबर प्रमुखता से चलाई थी, जिसका व्यापक असर दिखाई दे रहा है।
वही पिछले कई दिनों से मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को ठीक तरह से न करने तथा मार्ग में उड़ रही धूल को ले कर लोगों द्वारा शिकायत दर्ज करायी जा रही थी। वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद अजय टम्टा ने मौके पहुंच कर हाइवे का निरीक्षण किया। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि वर्ष 2021 में भारत सरकार द्वारा इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए कुल 45 करोड़ रुपये जारी किये गये। विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। जिस कारण वर्तमान तक भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करने हेतु तहसील एवं जिला प्रशासन नैनीताल के अधिकारियों को भी निर्देश दिये।
सांसद ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान धूल उड़ने से स्थानीय व्यापारियों, लोगों एवं यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए सड़क में नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाय। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता के तहत यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, एनएच के सहायक अभियंता जी.के. पाण्डेय, सहायक परियोजना प्रबंधक रवि दत्त, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, महेश रावत, मनीष जोशी आदि मौजूद रहे।