Connect with us

कुमाऊँ

“भिक्षा नही शिक्षा दें” अभियान जारी,पांच बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला

अल्मोड़ा। भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान के चलते अब तक 37 बच्चों का स्कूल में कराया जा चुका है । यह जानकारी देते हुए मीडिया सेल प्रभारी रवींद्र देउपा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल के निर्देश पर सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के तहत प्रथम चरण में शिक्षा ग्रहण हेतु चिन्हित किये गये । बच्चों का दितीय चरण में स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है।

मंगलवार को आँपरेशन मुक्ति टीम ने प्रथम चरण में चिन्हित बच्चों में से पांच बच्चों का शिक्षा ग्रहण हेतु आँगनबाड़ी केन्द्र एनटीडी अल्मोड़ा* में दाखिला कराया गया है। बच्चों के परिजनों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व स्कूल प्रबन्धन से बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु वार्ता की गयी है।  चिन्हित शेष बच्चों का भी इस अभियान में स्कूल में दाखिला कराया जायेगा। इस अभियान में कांस्टेबल बालम सिंह,कांस्टेबल भूपाल सिंह, कांस्टेबल सुरेश गिरी व महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।
          
   रिपोर्ट- नवीन बिष्ट
यह भी पढ़ें -  दशहरा महोत्सव का लकी ड्रा के साथ समापन,नवयुवक रामलीला कमेटी सचिव मयंक पंत नें मीडिया कर्मियों का किया आभार व्यक्त
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News