Connect with us

कुमाऊँ

पूर्णागिरि मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि । जहाँ एक तरफ पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है तो वही पूर्णागिरि मार्ग पर तेजी से दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों के साथ यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर चंपावत पुलिस की चालानी कार्रवाई भी जारी है। इसी क्रम में चम्पावत जिले के थाना ठुलीगाड़ थानाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी के नेतृत्व में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का पालन ना करने वालों एवं ओवरलोड वाहन चलाने वालों पर रूटीन चेकिंग के दौरान लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें 9 मार्च से पूर्णागिरि मेला का शुभारंभ हुआ था वही कुल 8 दिनों में ही थाना ठुलीगाड़ की ओर से अब तक 95 लोगों पर चालानी कार्रवाई करी जा चुकी है जिसमे ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्रवाई के आंकड़े अधिक है।

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी ने बताया तीन माह चलने वाला माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान अधिक संख्या में श्रद्धालु अलग अलग राज्यों,जिलों से मां पूर्णागिरि धाम आते हैं तो ऐसे में ओवरलोड वाहनौ पर और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए चालानी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया आगे भी यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रामनगर - बिजरानी जोन आज से खुला, कॉर्बेट पार्क का सबसे लोकप्रिय जोन ढिकाला इस दिन खुलेगा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News