Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर डिग्री के प्रोफेसर कटियार को नियुक्त किया गया उद्यमिता योजना का नोडल अधिकारी


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार कटियार को राजकीय महाविद्यालय टनकपुर चंपावत मैं उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा लागू देव भूमि उद्यमिता योजना का नोडल अधिकारी मैटर नियुक्त किया गया
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में उद्यमिता स्टार्टअप एवं नवाचार इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सहायता प्राप्त

देवभूमि उद्यमिता योजना लागू की गई है उक्त योजना के मुख्य उद्देश्य शिक्षकों नीति निर्माता निवेशकों छात्रों और उद्योगों में उद्यमशीलता के विषय पर जागरूकता को बढ़ावा छात्र उद्यमिता विकास के लिए उद्यमिता संस्थान केंद्र की स्थापना उद्यमिता विकास गतिविधियों और मार्गदर्शन के लिए शिक्षक सलाहकार समूह का गठन महाविद्यालय स्तर पर देवभूमि उद्यमिता सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना तथा मेगा स्टार्टअप सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) स्टार्टअप प्रदर्शनियों और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन है उक्त उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु लघु योजना के अंतर्गत 50000 छात्रों को उद्यमिता और स्टार्टअप के लिए जागरूक करना, उत्तराखंड राज्य में 15000 नए उद्योगों की स्थापना करना,40000 रोजगार के नए अफसर पैदा करना,350 शिक्षकों को उद्यमिता विकास के प्रशिक्षण देना, 125 देवभूमि उद्यमिता केदो की स्थापना करना, 20 सेंटर आफ एक्सीलेंस केंद्र की स्थापना करना,योजना के द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 का क्रियान्वयन करना,युवाओं को रोजगार प्रदान कर प्रवासन (माइग्रेशन) में कमी लाना तथा पर्यावरण के अनुकूल हरित व्यवसायों पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्यों केप्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार कटियार को उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा जनरल एंटरप्राइजिंग टेंडेंसी टेस्ट गीत मैं प्राप्त 92% अंकों के आधार पर द्वितीय कोहाट दिनांक 5 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद फैकल्टी मेंटरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम हेतु भेजा गया उक्त प्रोग्राम में प्रतिभा व प्रशिक्षण लेने के उपरांत डॉक्टर कटियार ने बताया कि 6 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ अमित द्विवेदी सह कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सुमित उपाध्याय व डॉक्टर निमिता पांडे द्वारा उधमिता से संबंधित विषयों जैसे एंटरप्रेन्योरशिप तथा एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन,साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप, एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप इकोसिस्टम, देवभूमि उद्यमिता योजना नमक विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान आयोजित किए गए प्रशिक्षण के द्वितीय दिन टीचिंग मैथर्ड इन एंटरप्रेन्योरशिप एंट्री बैरियर्स 2 एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, स्टार्टअप ऑपच्यरुनिटीज आईडेंटिफिकेशन प्रोसेस, वैल्यू प्रपोजिशन एंड क्रो क्रिएशन बिजनेस मॉडल कैनवस(एक्टिविटी) इत्यादि विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए गए प्रोग्राम के तृतीय दिन डिस्कशन ऑन EDII लाइब्रेरी रिसोर्सेस,इनफॉरमेशन अबाउट DUY वेब पोर्टल, क्रिएटिंग नॉलेज प्रोजेक्ट FOR इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर्स, कम्युनिकेशन एंड परसूएसन स्ट्रैटेजिस सिमुलेशन एक्सरसाइज FOR मोटिवेशन डेवलपमेंट इत्यादि पर व्याख्यान दिए गए प्रशिक्षण के चौथे दिन के व्याख्यानों में रिसोर्स जेनरेशन फॉर डेवलपमेंटल इनीशिएटिव्स, इनक्यूबेशन एंड एक्सीलरेशन प्रोसेस,रोले ऑफ़ इनक्यूबेटर एंड एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट शेल्स,पैराडॉक्स ऑफ टैलेंट इन एकेडमिक कैंपस तथा सिमुलेशन एक्सरसाइज फॉर मोटिवेशन डेवलपमेंट टावर बिल्डिंग विषयों पर बहुत ही महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किए गए प्रशिक्षण के पांचवें दिन ऑन कैमरा प्रेजेंटेशन व फीडबैक लिया गया तथा इंटरैग्रुप डायनॉमिक्स इमर्जिंग ऑपच्यरुनिटीज इन उत्तराखंड एंड मेकिंग ऑफ़ प्रोजेक्ट प्रोफाइल्स हाउ टू डिजाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज asपर NEP 2020 तथा कोर्स करिकुलम डेवलपमेंट के तौर तरीके सिखाए गए प्रशिक्षण के अंतिम व छठे दिन सभी प्रतिभागियों से इंडिविजुअल एक्शन प्लान तैयार कराया गया तथा स्टार्टअप फंडिंग एडवेंचर पर एक लेक्चर आयोजित किया गया दोपहर के सेशन में इंडिविजुअल एक्शन प्लान पर चर्चा की गई तथा पूरे 6 दिन के प्रशिक्षण पर एक वस्तुनिष्ठ व लिखित टेस्ट आयोजित किया गया, प्रत्येक दिन के प्रशिक्षण की शुरुआत सुबह 7:00 से 8:00 के योग व्यायाम के साथ हुई प्रशिक्षण के विदाई समारोह के अवसर पर बोलते हुए एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के निदेशक डॉक्टर सुनील शुक्ला द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया सभी प्रतिभागियों की ओर से प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार कटि यार को उक्त संपूर्ण प्रोग्राम की फीडबैक हेतु आमंत्रित किया गया अपने फीडबैक व्याख्यान के अंतर्गत प्रोफेसर कटियार द्वारा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर सुनील शुक्ला डॉ अमित द्विवेदी डॉक्टर सुमित उपाध्याय तथा डॉक्टर निमिता पांडे को उनके सफल और टाइमली डेलिबरेशंस लग्जरियस हॉस्पिटैलिटी टेस्टी फूड अन्य सुख सुविधाओं को प्रदान किए जाने हेतु तथाउत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, अपर सचिव उच्च शिक्षा डिप्टी सेक्रेटरी तथा असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ दीपक पांडे का इतनी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन किए जाने हेतुआभार व्यक्त किया गया तथा उन्होंने इतनी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण हेतु इन सब प्रतिभागियों को चुना और उनसे यह अपेक्षा रखी कि वह प्रशिक्षण लेने के उपरांत अपने-अपने महाविद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में जागरूक करेंगे तथा उन्हें बिजनेस आइडिया विकसित करके बिजनेस प्लान बनाने के लिए प्रेरित करेंगे जिससे कि उत्तराखंड के समस्त छात्र-छात्राओं में बिजनेस स्टार्टअप विकसित किए जाने हेतु एक क्रांति आए तथा उत्तराखंड राज्य की इकोनॉमी भारत में सबसे अग्रणीय साबित हो सके फीडबैक के अंत में प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार कटियार ने निदेशक उच्च शिक्षा हल्द्वानी तथा राजकीय महाविद्यालय टनकपुर की प्राचार्य डॉक्टर अनुपमा तिवारी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने उन्हें यह अवसर प्रदान किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में 276 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, बोर्ड को भेजा बैगलॉक पदों का प्रस्ताव

More in उत्तराखण्ड

Trending News