Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

इतनों ने लिया नैनीताल जिले में नामांकन वापस

नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तिथि है। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 37 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। नाम वापस लेने वालों में नैनीताल विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पहले नामांकन करने वाले दोनों प्रत्याशियों डॉ. भुवन चंद्र व मीनाक्षी आर्या ने नाम वापस ले लिए हैं। इसके बाद यहां पांच प्रत्याशी-भाजपा की सरिता आर्य, कांग्रेस के संजीव आर्य, आप के हेम आर्य, उक्रांद के ओम प्रकाश व बसपा के राजकमल सोनकर मैदान में रह गए हैं। वहीं जनपद की अन्य सीटों की बात करें तो रामनगर सीट पर निर्दलीय गौरव रावत व रवींद्र रौतेला ने नाम वापस ले लिया है। यहां कांग्रेस के बागी संजय नेगी सहित 16 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। हल्द्वानी, कालाढुंगी, भीमताल व लालकुआं में किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। कालाढुंगी में भाजपा के बागी गजराज बिष्ट ने भाजपा से नाम वापस लेने की बात कही है, परंतु चुनाव आयोग से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बताते चलें इस बार भाजपा से नाता तोड़कर पवन चौहान भी मैदान में हैं।

इसके अलावा अन्य विधानसभा सीटों की बात करें तो किच्छा सीट पर कांग्रेस के बागी हरीश पनेरू ने अपना नाम वापस ले लिया है। यहां रानी कौर भी मैदान से हट गई है। इसी तरह द्वाराहाट से भाजपा के बागी कैलाश चंद्र ने भी नाम वापस लेकर पार्टी प्रत्याशी अनिल शाही की राह आसान बना दी है। द्वाराहाट से संजय भंडारी ने भी नाम वापस लिया है।अल्मोड़ा सीट पर निर्दलीय मनोज गुप्ता, डीडीहाट में निर्दलीय अशोक मेहता, कपकोट में निर्दलीय चंदन सिंह ऐठानी, काशीपुर में उर्वशी बाली, स्वाति कम्बोज व सुधा डोबरियाल, सोमेश्वर में आम आदमी पार्टी के खीमपाल, डीडीहाट से अंकित भंडारी व कपकोट से चंद्रशेखर सिंह ने भी अपने नाम वापस ले लिए लिए हैं।गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 1011 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इनमें से 42 नामांकन पत्र अस्वीकृत और 730 प्रत्याशियों के 967 नामांकन पत्र स्वीकृत हुए थे। अस्वीकृत नामांकन पत्रों में कई ऐसे नामांकन पत्र भी थे जो कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक दाखिल किए थे।

यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही

इधर गंगोलीहाट से खबर आ रही है यहां हरीश रावत ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष हरीश बहादुर एवं श्रीमती सुमित्रा देवी ने आपना नामांकन वापस लेकर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार खजान चंद्र गुड्डू को आपना समर्थन दिया है। नामांकन वापस लेते समय ज़िला प्रभारी संयोगिता सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष हयात सिंह बोरा ,विधानसभा प्रभारी गौरव ,विधानसभा पर्यावेक्षक अद्वैत् सिंह, सचिव मदन राम एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News