कुमाऊँ
ईएसआई जमा न करने से नाराज दुग्ध संघ ठेकेदारी श्रमिकों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
लालकुआं। दुग्ध संघ के अंतर्गत ठेकेदारी श्रमिकों का ई इस आई जमा नहीं किया गया, आरोप है कि संघ में कार्य करवाने वाले ठेकेदार मां भगवती पितांबरी एवं मैसर्स रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज ने श्रमिकों के पीएफ व एएसआई पर लाखों रुपए का घोटाला किया है। श्रमिकों को इस बात का पता तब चला जब बिन्दुखत्ता, इंदिरा नगर निवासी बलवंत सिंह भाकुनी को हाल ही में हार्ट अटैक आने के कारण हॉस्पिटल में उपचार कराने ले गये, इस दौरान ईएसआई कार्ड काम न करने के कारण उन्हें अपने पैसों से ही इलाज कराना पड़ा था। ई एसई कार्ड काम न करने की वजह पूछी गई, तभी मालूम हुआ की ई इसआई कार्ड का पैसा जमा नही हुआ है। इससे नाराज सभी श्रमिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने ठेकेदार व दुग्ध संघ के अधिकारियों पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया। इसी मामले में आज यहां शहीद स्मारक पार्क पर एकत्रित ठेकेदारी श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन किया।
उन्हें समर्थन देने वालों में संगठन के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए,जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, कुंदन सिंह मेहता, नंदन दुर्गापाल,रूप सिंह जीना, जीवन कबडवाल, बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, तराई भाबर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश पलडिया,महिला जन चेतना समिति की अध्यक्षा राधा दानू सहित कई लोगों ने समर्थन देकर सहयोग किया । इस दौरान हरीश चंद्र दुर्गापाल ने दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक को धरना स्थल पर बुलाया। प्रबंधक द्वारा अगस्त माह में पीएफ एवं ईएसआई जमा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बीमार श्रमिक बलवंत भाकुनी को हर संभव मदद देने की बात कही।
रिपोर्ट-प्रेम सिंह दानू