कुमाऊँ
मां पूर्णागिरी दर्शन को पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन
टनकपुर। उत्तर भारत का ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेला 19 मार्च 2022 से शुरू हो गया है। मां पूर्णागिरी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के द्वारा एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन कल 20 मार्च 2022 से शुरू कर दिया गया है। कासगंज रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 05061 कल सुबह 5:00 बजे टनकपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई जो दोपहर 12:40 पर टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।
टनकपुर रेलवे स्टेशन से कासगंज रेलवे स्टेशन के लिए मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05062 दोपहर 2:45 पर टनकपुर रेलवे स्टेशन से कासगंज रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई जो कासगंज रेलवे स्टेशन रात्रि 9:35 बजे पहुंची। इस एक जोड़ी मां पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन आगामी 15 जून 2022 तक यथावत इसी समयानुसार बना रहेगा।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर