उत्तराखण्ड
नहीं थम रहा जंगलों में आग लगने का सिलसिला, तीन जिंदा जले, एक गंभीर
उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ समय से उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है और आग का यह विकराल रुप देखकर हर कोई चिंता में है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के जंगलों में आग के अबतक चौसठ मामले सामने आ चुके हैं और अब तक आग की उत्तराखंड में 868 घटनाएं हो चुकी हैं। जंगल एक तरफ आग से धधक रहे हैं, वही दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। जंगलों से उठता धुंआ चारों तरफ फैल चुका है। इससे लोगों को काफी परेशानी को काफी रही है। इस जंगल की आग से जहां राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है वहीं इस आग से सिविल सोयन वन प्रभाग अल्मोड़ा के अंतर्गत गंदनाथ रेंज में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं एक कर्मचारी गंभीर रुप से घायल है। इसको लेकर सरकार लागतार चिंतित है और इसपर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हैं।