Uncategorized
हल्दूचौड़ से हल्द्वानी के बीच हाईवे में बने कट मामले में कार्यदायीं संस्था को जारी हुआ नोटिस
मीनाक्षी
लालकुआं। हल्दूचौड़ में 12 दिन पूर्व रात के समय सड़क दुर्घटना में बिजली कारोबारी दीपक जोशी की मौत के मामले में क्षेत्र के समाजसेवी कपिल राणा की शिकायत पर अब एनएचएआई ने गंभीर रुख अपनाया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना कार्यान्वयन इकाई रुद्रपुर ने एनएच पर 43 से किलोमीटर 93 तक का निर्माण कार्य कर रही गाबर एजेंसी को नोटिस जारी किया है। साथ ही तमाम बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
हल्दूचौड़ के समाजसेवी कपिल राणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर एसबीआई हल्दूचौड़ में कट के पास सड़क हादसे में व्यापारी दीपक जोशी की मौत के मामले में निर्माण कर रही संस्था को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दीपक जोशी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। कपिल राणा का कहना था कि 13 जुलाई को हादसा एनएच की लापरवाही से हुआ है। कहा कि हाईवे पर सुरक्षित क्रॉसिंग के उपाय नहीं किए गए हैं। ओवरब्रिज या अंडरपास की व्यवस्था नहीं के अलावा स्ट्रीट लाइट नहीं है जिससे रात में अंधेरा होने की वजह से भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ट्रैफिक का नियमानुसार संचालन हो, इसके लिए कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं। ट्रैफिक सिग्नल भी नहीं है जो घोर लापरवाही को दर्शाता है। इससे हाईवे पर आवाजाही के दौरान खतरा बना हुआ है।
इसके अलावा एक सप्ताह पूर्व गौलापार निवासी युवक कन्नू संभल की भी हाईवे पर बने उक्त बेतरतीब कट के चलते गोरापड़ाव में एक वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई थी। सिडकुल में सर्विस करने वाला कन्नू परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन था, उसकी मौत से उसके परिवार में भी आर्थिक संकट बन आया है।
एनएचएआई की तकनीकी प्रबंधक मीनू का कहना है कि विभाग की सर्वे एजेंसी को जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

