Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

आचार संहिता के उल्लंघन में सीएम धामी की पत्नी समेत 6 को नोटिस

रुद्रपुर। यहां आचार संहिता के उल्लंघन में सीएम धामी की पत्नी गीता धामी समेत 6 को नोटिस भेजे जाने की तैयारी है। बता दें कि इनमे सीएम धामी की पत्नी समेत नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ और किच्छा से आप के प्रत्याशी कुलवंत सिंह शामिल है।

जानकारी मिली है कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी ने संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अफसरों से इन सभी को नोटिस भेजकर जवाब लेने को कहा है।एमसीएमसी समाचार पत्रों में चुनाव से संबंधित प्रकाशित खबरों और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रही है। इंटरनेट मीडिया पर सभा या अन्य अनियमितताओं को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए गंभीरता से लिया जा रहा है। सीएम धामी की पत्नी गीता धामी के फेसबुक अकाउंट पर रविवार को प्रसारित पोस्ट आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध पाई गई। वह भीड़ के साथ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते दिख रही हैं।
आपको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को किच्छा के आप प्रत्याशी कुलवंत सिंह के फेसबुक अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट आदर्श आचार संहिता के खिलाफ पाई गई। किच्छा विधानसभा से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के फेसबुक अकाउंट पर सभा में पांच से अधिक लोग दिख रहे हैं।नानकमत्ता में भाजपा विधायक डा. प्रेम सिंह राणा के फेसबुक अकाउंट पर प्रसारित पोस्ट में वह काफी लोगों के साथ बैठक करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं सितारगंज से भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा के फेसबुक अकाउंट पर प्रसारित पोस्ट में वह चिंटी माजरा व हल्दुआ में लोगों से मुलाकात करते दिख रहे हैं। जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान के फेसबुक अकाउंट पर प्रसारित पोस्ट में वह पांच से अधिक लोगों के साथ जनसंपर्क करते दिख रहे हैं। अब बुधवार को रिटर्निंग अफसर इन सभी नोटिस थमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News