कुमाऊँ
अब जटिल बीमारियों की जांच सीएचसी धौलादेवी में संभव
दन्या (अल्मोड़ा)। जटिल से जटिल बीमारियों की जांच सीएचसी धौलादेवी में संभव है। विकास खंड धौलादेवी में पैथोलॉजी जांच के लिए चंदन डाइग्नोस्टिक द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन एच एम) के साथ हुए करार पर पैथोलॉजी संबंधित विभिन्न जांचों के लिए सैम्पल सीएचसी धौलादेवी से इक्कठे किये जायेगे। इन सैपलों की जांच जिला मुख्यालय के चंदन डाइग्नोस्टिक लैब में निःशुल्क की जायेगी। जिसका शुभारंभ सीएचसी धौलादेवी में एक व्यक्ति जो घुटने से संबंधित बीमारी से परेशान ललित पुरी से की गई। ललित पूरी के घुटने से सिरेन्जी से पानी निकाल कर एक सैम्पल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय के चंदन डाइग्नोस्टिक लैब में भेज गया है। जिसका निःशुल्क परीक्षण कर रिपोर्ट हॉस्पिटल को दी जाएगी उसके बाद उपचार किया जाएगा। इस प्रकार पैथोलॉजी से संबंधित निःशुल्क जांच से क्षेत्रीय लोगो को काफी राहत मिलेगी और इन जांचों के लिए जिला मुख्यालय नही जाना पड़ेगा।
सीएचसी धौलादेवी के प्रभारी डॉ एलएम उप्रेती ने बताया पैथोलॉजी से संबंधित जाचें बाझपन, फेफड़ों, गांठें व कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का इलाज भी संभव होगा। प्रत्येक दिन सीएचसी धौलादेवी में 10 से पांच बजे तक सम्बंधित बीमारियों के सैम्पल इक्कठा किये जायँगे।
डॉ बीबी जोशी द्वारा इन बीमारियों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों व एएनएम को दी गई। चंदन डाइग्नोस्टिक के कर्मचारी श्रवण कुमार, भास्कर नाथ गोस्वामी सहित क्षेत्रीय लोगो की उपस्थिति रही।














