Connect with us

उत्तराखण्ड

अब स्कूल में मनाया जाएगा बैग फ्री डे, उत्तराखंड में जल्द शुरू की जाएगी टीचिंग शेयरिंग व्यवस्था

अब बिना बैग के स्कूल जाएंगे बच्चे, शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग, उत्तराखंड में जल्द शुरू की जाएगी यह टीचिंग शेयरिंग की व्यवस्थाप्रदेश के नौनिहालों को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने के मकसद से विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा टीचिंग शेयरिंग व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसके लिए राज्य में संचालित विभिन्न बोर्डों के बीच शीघ्र ही अनुबंध होगा।बता दें कि शैक्षणिक गतिविधियों में व्यापक सुधार के लिए सीबीएसई, राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को निशुल्क प्रशिक्षण दिगा जाएगा।इसके साथ ही स्कूली बच्चों के तनाव को कम करने के लिए , बस्ते का बोझ कम करने के साथ ही प्रदेश के समस्त विद्यालयों में माह में एक दिन बैग फ्री डे निर्धारित किया जाएगा। जिसकी लेकर सोमवार को ननूरखेड़ा स्थित सर्व शिक्षा सभागार में विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विभिन्न बोर्ड के अधिकारियों की शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के महत्वपूर्ण प्रविधानों के तहत राज्य में टीचिंग शेयरिंग व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया गया l। साथ ही शिक्षक प्रयोगशाला व अन्य संसाधनों का उपयोग भी कर सकेंगे। जिसका फायदा छात्र-छात्राओं को मिलेगा। डा.धन सिंह रावत ने बताया कि टीचिंग शेयरिंग व्यवस्था को लागू करने के लिए शीघ्र ही विभिन्न शिक्षा बोर्डों के साथ अनुबंध किया जाएगा।प्रथम चरण में इस व्यवस्था के तहत जिला एवं ब्लाक स्तर पर आसपास के विद्यालयों का एक समूह विकसित किया जाएगा। इसके बाद सभी विद्यालयों में इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। स्कूली बच्चों के बस्तों का बोझ कम कर उनके सर्वांगीण विकास की सिफारिश की गई है।राज्य में सभी बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में माह में एक दिन बैग फ्री डे अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कैंची धाम पहुंचे हास्य अभिनेता राजपाल यादव, बोले यह यह अपने आप में अदभुत है

More in उत्तराखण्ड

Trending News