Connect with us

Uncategorized

केदारनाथ धाम में अब ‘गोल्फ कार्ट कार’ भी पहुंची, ‘थार’ में VIP सवारी पर उठे थे सवाल

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में बीमार और असहाय तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए महिंद्रा थार पहुंचाई गई थी। हालांकि, उसमें बीमार यात्रियों के जगह वीआई लोगों को छोड़ने के बाद खूब विवाद भी हुआ था। अब वहां इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट कार भी पहुंचा दी गई है।

दो गोल्फ कार्ट कारों को शनिवार को चिनूक हेलीकाप्टर से केदारपुरी पहुंचाया गयां यह इलेक्ट्रिक कार तीर्थ यात्रियों को विषम परिस्थितियों में हेलीपैड से मंदिर परिसर तक पहुंचाएगी। साथ ही इनका उपयोग घायल व बीमार तीर्थ यात्रियों को ले जाने में भी किया जाएगा।

चिनूक हेलीकाप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से दो फेरे में दो गोल्फ कार्ट कार केदारपुरी पहुंचाईं। इन्हें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लोनिवि के इलेक्ट्रिक डिविजन ने क्रय किया है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं के विधायक ने किया कांग्रेस विधायकों का पुतला दहन

More in Uncategorized

Trending News