राष्ट्रीय
अब मदरसों में भी दिया जायेगा रामायण, गीता विषयों का ज्ञान
नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग(एनआईओएस) शिक्षा मंत्रालय के तहत चलाये जाने वाले पाठ्यक्रमों में अब रामायण, गीता जैसे विषयों का ज्ञान भी दिया जायेगा।
प्राचीन भारतीय ज्ञान और परंपरा को लेकर 100 मदरसों में इस नये पाठ्यक्रमों को शुरू करने की कयावद शुरू की जा रही है। यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के हिस्सों में हैं। एनआईओएस कक्षा 3, 5 और 8 के लिए बेसिक कोर्स की शुरुआत करेगा। एनआईओएस ने प्राचीन भारत के ज्ञान के संबंध में करीब 15 कोर्स तैयार किए हैं। इनमें वेद, योग, विज्ञान, संस्कृत भाषा, रामायण, गीता समेत अन्य चीजें शामिल हैं। यह सभी कोर्स कक्षा 3, 5 और 8 तक के प्रारंभिक शिक्षा के समान हैं।