कुमाऊँ
अब भर्ती घोटाले की आंच लोहाघाट पहुंची , प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक को एसटीएफ ने लिया हिरासत में
चंपावत। भर्ती घोटाले की तपिश में प्राथमिक विद्यालय का एक शिक्षक एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया है। पार्टी ब्लॉक में सेवारत यह है शिक्षक कोलीढेक पुल के पास एक मकान में छिपा हुआ था। एसटीएफ पूछताछ के लिए इसे अपने साथ ले गई है। शिक्षक के बारे में पहले से ही तमाम चर्चाएं चल रही थीं। जानकार सूत्रों के अनुसार इस शिक्षक से कई चौका देने वाले तथ्य एसटीएफ को मिलेंगे।