Connect with us

उत्तराखण्ड

अब बारी बारह पत्थर के अतिक्रमणकारियों की,जिला प्रशासन व वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र से घोड़ों को हटाया

रिपोर्टर -भुवन ठठोला

नैनीताल। प्रोटेक्टिव वन क्षेत्र से तेज बरसात के बीच अतिक्रमणकारियों और उनके घोड़ों को हटाया गया। जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वन विभाग ने बारह पत्थर क्षेत्र से अवैध निर्माण ढहाया और घोड़े हटाये।


नैनीताल के बारह पत्थर क्षेत्र में वन विभाग के नियंत्रण वाले कंपार्टमेंट नंबर 25 में वन विभाग की टीम जिला प्रशासन और पुलिस के साथ पहुंची। भारी बरसात के बावजूद टीम ने तीन दिन पहले दी चेतावनी के बावजूद बसे अतिक्रमणकारियों के ठिकाने ढहा दिए। मुख्यमंत्री की जंगलों से अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के बाद आज वन विभाग ने अपने प्रोटेक्टिव वन क्षेत्र से आठ एकड़ में कब्जा कर बैठे दस परिवार और उनके घोड़ों को हटवा दिया। इस क्षेत्र में लगभग 12 घोड़ों के अस्तबल भी बनाए गए थे और 19 दरवाजों वाले जॉइंट घर मिले। लैंड्स एंड बीट में नारायण नगर को जाने वाले कब्रिस्तान मार्ग से इस अतिक्रमण को हटवाया गया। लगभग 100 मीटर जंगल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारियों का कहना था कि उनकी भूमि नगर पालिका की है जबकि वन विभाग इसे अपना बता रहा है। उनका कहना है कि उन्हें सभी धर्मों के मैट्रोपोल से हटाए जाने की तरह ही यहां से भी हटाया जाए। वन विभाग ने कहा कि जंगलों में अतिक्रमण बर्दास्त नहीं होगा और इस बात पर भी नजर रखी जा रही है कि ये लोग किसी दूसरी जगह के जंगल को न घेरें।

यह भी पढ़ें -  महिलाओं के लिए मिसाल बनी हरिद्वार की नीलम, ई रिक्शा चलाकर करती बच्चों का पालन पोषण

More in उत्तराखण्ड

Trending News